मजदूर दिवस: Labor Day is celebrated every year on May 1

21 Feb 2023: What event does May Day commemorate? In 1889, May 1 was designated May Day, a day in support of workers, by an international federation of socialist groups and trade unions in commemoration of the Haymarket Affair, a violent confrontation that took place on May 4, 1886, in Chicago, Illinois.


The most important foundation of every country is the laborers, who, with their hard work and efforts, contribute to the economic, social, and overall development of the country. Labor Day is celebrated every year on May 1, which is also called International Worker, International Labor Day. May Day is celebrated to encourage and encourage laborers.


निबंध : मजदूर दिवस


हर देश की सबसे प्रमुख नींव मजदूर होते है, जों अपने मेहनत, प्रयासों से देश कों आर्थिक, सामाजिक और पूर्ण रूप से विकसित करने में अपना योगदान देते है। 


प्रति वर्ष मजदूर दिवस 1 मई कों मनाया जाता है जिसे अंतराष्ट्रीय कार्यकर्त्ता, अंतराष्ट्रीय मजदूर दिवस भी कहते है।मजदूर दिवस मजदूरों के मेहनत और प्रोत्साहित करने के लिए मई दिवस मनाया जाता है। 

इस दिन लगभग 80 देशों में राष्ट्रीय अवकाश रहता है।मजदूर कहने का तात्पर्य यह नहीं है जों केवल शारीरिक मेहनत या मजदूरी करें, मजदूर वो है जों हर व्यक्ति छोटे से लेकर बड़े पद तक कों हासिल किये है और अपना योगदान देश के विकास में दे रहे है। 


आज हमारा देश आगे बढ़ रहा है - मजदूरों के कारण से। हमारे देश के मजदूर बहुत मेहनत करते है, लेकिन फिर भी वे आर्थिक स्थिति से मजबूत नहीं हों पाते है क्युकी अत्यधिक मजदूर मस्तिक के नीचे यानि शारीरिक तौर से मेहनत करते है और मजदूरी करके अपना प्रतिदिन जीवन यापन करतें है,इसलिए उनका जीवन केवल काममात्र बनकर रह जाता है। 


दूसरे प्रकार के मजदूर शरीर के ऊपरी हिस्सा यानि मस्तिक से कार्य करतें है इसलिए वे और धनी बनते जाते है और देश के विकास में अपना अमूल्य योगदान आर्थिक, सामाजिक रूप से देते है।आज के समय में मजदूर मजबूर बनकर कार्य कर रहें है, ख़ुशी लापता है, कार्य करने का चेष्टा लापता है, इत्यादि बहुत सारे कारणों से आज मजदूर मजबूर बनते जा रहें है, उनकी योग्यताओं, कार्य क्षमता के अनुसार उन्हें कार्य नहीं प्रदान किया  जा रहा है। 

12 से 16 घंटे काम मजदूरों से कराने के बाद भी उनकों अच्छा मासिक रूपये भी नहीं मिल पाता है, आज मजदूरों के आखों में दर्द, आँसु, और चेहरे पर नाराजगी, होठों पर मुस्कान लापता है यह सब कारण से आज मजदूर आत्महत्या कर रहें है, स्वयं के साथ ही साथ अपने परिवार का  हत्या कर रहें है, क्युकी आज मजदूर कों मजबूर बनाया गया है।


मजदूर का निम्नलिखित योगदान है :

1. देश के विकास में

2. आर्थिक, सामाजिक इत्यादि हर रूपों से देश के उन्नति में योगदान

3.व्यपार,क़ृषि, भवन, सरकारी कार्यलय, पुल निर्माण इत्यादि कार्यों के लिए

इत्यादि।


मजदूर देश के आधार है, इनके कारण से ही कोई देश विकसित होता है या अविकसित की ओर अग्रसर होता है, इसलिए हर मजदूर के बातों कों सुनकर उनकी इच्छाएं पूरी करने की चेष्टा करनी चाहिए।

धन्यवाद : काजल साह : स्वरचित


RK Boro

Today News is a latest news provider for public information, stay tuned to us for the fastest news. Please visit our YouTube channel on "Bodo Press"

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post